Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

महथावा में राधा मौर्या ने भक्ति गानों की वर्षा कर भक्तों का झुमाया

- Sponsored -

अंकित सिंह/भरगामा,अररिया/ भरगामा प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर महथावा के प्रांगण में नवरात्रि की सातवीं संध्या पर मुंबई की सुपरहिट गायिका बनारस की रहने वाली सिंगर राधा मौर्या ने अपने अंदाजों में एक से बढ़कर एक भक्ति भजन सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। ज्ञात हो कि 13 वर्षों से हो रहे इस जागरण का पिछले 5 वर्षों से राधा मौर्या मंच की सुपरस्टार गायिका बनी हुई है। राधा मौर्या के गानों को सुनने के लिए लोग बेसब्री से पंडाल में उनके इंतजार में बैठे थे। जब राधा मौर्या मंगलवार के रात 10 बजे स्टेज के पहले सीढ़ी पर चढ़ी तो लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोग उन्हें सुनने के लिए बेताब दिखे।

विज्ञापन

विज्ञापन

जब उन्होंने माइक पकड़ी तो सबसे पहले महथावा वाली मैय्या को प्रणाम करने के साथ-साथ लोगों को भी प्रणाम कर आशीर्वाद का कामना किया। उन्होंने लगभग 10 मिनट तक यहां के मंदिर की शक्ति एवं यहां के लोगों का जमकर तारीफ किया। कहा.. यहां के मैय्या का शक्ति का तो वर्णन ही नहीं है। मैं आज जो भी कुछ हूं सिर्फ और सिर्फ इन्हीं मैय्या का देन है। दूसरी बात यहां के हर एक लोग बहुत प्यारे हैं। यहां के लोगों से मिलने के लिए मैं बेचैन रहती हूं। यहां के हर एक लोग मुझे अपने फैमिली के तरह प्यार करते हैं। और इतना कहने के बाद उन्होंने जब अपना गायकी मैय्या तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अनजाना.. गाना स्टार्ट की तो लोग झूमते-झूमते नाचने पर बाध्य हो गए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...