Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा : हत्या को बीत गए एक सप्ताह, पुलिस को नही मिल पाई है कोई सफलता

- Sponsored -

निरंजन कुमार/शंकरपुर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के मोरा झरकहा पंचायत के झरकहा वार्ड नं 13 में विगत शुक्रवार के देर रात्रि घर के बरामदे पर सोए अवस्था मे एक 62 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात अपराधियो ने छाती के नीचे गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस हत्यारो के गर्दन तक हाथ डालने में सफल नही हो पाई है जिस वजह से पीड़ित परिवार सहित गॉव के लोगो मे पुलिस प्रशासन के प्रति जहाँ नाराजगी देखी जा रही है वहीँ घटना को लेकर अब भी गॉव में भय का माहौल व्याप्त है .स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस एक भी दिन इस टोले में झांकने तक के लिए नही आ रही है कि टोले के लोग किस हाल में जी रहे है .

एक सप्ताह पूर्व हुई सुप्तावस्था में रामकिशुन की हत्या :  मालूम हो कि झरकहा वार्ड नं 13 निवासी रामकिशुन साह बीते एक सप्ताह पूर्व रात्रि में अपने आंगन के घर के बरामदे के चौकी पर खाना खाने के बाद सो गए थे और पत्नी दरवाजे पर सो रही थी इसी बीच रात्रि के साढ़े बारह बजे के आस पर आंगन में गोली चलने की आवाज आई तो घर के अन्य सदस्य ने आंगन पहुचा तो देखा कि रामकिशुन साह खून से लथपथ होकर चौकी के नीचे कराह रहा है .तत्काल घटना की सूचना पुलिस को फोन के माध्यम से दिया गया पुलिस के पहुंचनें से पहले ही उक्त व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. घटना को लेकर मृतक के पत्नी राधा देवी के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी.

विज्ञापन

विज्ञापन

हत्या करने के बाद हत्यारा ने घटना स्थल पर छोड़ा था एक पत्र :  हत्यारा ने रामकिशुन को गोली मारने के बाद घटना स्थल पर एक पत्र छोड़ा था जिसमे गॉव के बगल के ही रणधीर साह के नाम के साथ साथ गॉव के ही अन्य लोगो के नाम का जिक्र करते हुए रणधीर साह के नाम से हत्या करने की बाद कही गई थी जिसे पुलिस ने लास को जहा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वही घटना स्थल से मिले पत्र को जांच के लिए अपने साथ ले गए थे लेकिन एक सप्ताह बाद भी पुलिस मिले पत्र के लेखनी से कातिल कोन है ढूंढ नही पाए है.

स्थानीय लोगो मे है घटना को लेकर आक्रोश : मृतक के पुत्र राजेन्द्र सहित सहित ग्रामीण सियाराम यादव,पवन साह,अनिल साह, सुबोध साह,प्रमोद साह,सुखदेव साह,संतोष साह सहित स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या कांड पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है और हत्यारा अब भी लोगो के बीच खुलेआम घूम रहा है ।अगर पुलिस जल्द हत्या कांड का उद्भेदन कर अपराधी की गिरफ्तारी नही करती है तो हमलोग बाध्य होकर सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जबावदेही प्रशासन की होगी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि हत्या कांड में कई ऐंगल से जांच चल रही है हत्यारा कोई भी होगा बच नही पायेगा ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...