Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

“गांधी तेरे देश में, शैतान घुम रहे हैं रेपिस्ट के वेश में”नारों के साथ रुपौली में निकला कैंडिल मार्च

- Sponsored -

टीकापटी के लोगों ने हैदराबाद साइबराबाद थाना क्षेत्र की पशु चिकित्सक डाॅ प्रियंका के रेप के खिलाफ निकाला कैंडिल मार्च 
सभी की एक ही आवाज, रेपिस्टों को मिले फांसी की सजा
अभय कुमार सिंह@रूपौली,पूर्णिया

विज्ञापन

विज्ञापन

गांधी तेरे देश में, शैतान घुम रहे हैं रेपिस्ट के वेश में”। उक्त नारा था टीकापटी के लोगों का, जो हैदराबाद के साइबराबाद थाना क्षेत्र की पशु चिकित्सक डाॅ प्रियंका के रेप के खिलाफ कैंडिल मार्च निकालने के दौरान लगा रहे थे । यह कैंडिल मार्च गांधी सदन से शुरू होकर पूरे गांव में रेपिस्ट  के खिलाफ नारा लगाते हुए, पुनः वे गांधी सदन पहूंचे तथा अपना आक्रोश व्यक्त किया । इसमें बडी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे डाॅ प्रियंका की तस्वीर हाथों में ले विरोध प्रकट कर रहे थे ।इसका नेतृत्व मुखिया शांति देवी एवं श्रीकालिका नाट्यकला परिषद के सचिव राजीव रंजन ने किया । मौके पर मुखिया शांति देवी एवं राजीव रंजन ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार बेटियों, बहनों का रेप हो रहा है, इससे ऐसा लगने लगा है कि कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं । लगता ही नहीं है कि यह बापू का देश है, कभी राम राज्य रहा होगा । हर ओर हैवान घुमते नजर आ रहे हैं । आश्चर्य  है कि सरकार इसको लेकर कोई ठोस कदम भी नहीं उठा रही है । इसके लिए सरकार को तत्काल प्रभाव से रेपिस्ट के लिए फांसी की सजा देने का प्रावधान होना चाहिए, ताकि कोई शैतान इस तरह की करतूत नहीं कर सके । उन्होंने वकीलों से भी अपील की कि रेप के आरोपितों के समर्थन में मुकदमा नहीं लडें, जैसे ही वे मुकदमा नहीं लडेंगे, इसमें कमी आ जाएगी । इस दौरान सभी ने गांधी सदन में दो मिनट का मौन रखकर डाॅ प्रियंका सहित इससे षिकार अन्य नारियों के प्रति संवेदना प्रकट की तथा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर बडी संख्या में बच्चे, महिलाएं शामिल थीं ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...