Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

जरूरतमंद लोगों तक मदद और राशन पहुंचा रहा है गम्हरिया व्यापार संघ

- Sponsored -

राजीव कुमार /गम्हरिया , मधेपुरा . कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु देश सहित राज्य में लागू लॉक डाउन के कारण मध्यम वर्गीय परिवार एवं समाज के निचले पायदान पर जी रहे लोगों का जिना दूभर हो गया है। लॉक डाउन की स्थिति में गम्हरिया व्यापार संघ पंचायत के विभिन्न वार्डो में लोगों तक मदद पहुँचाने में जुटे हैं। गरीब लोगों के बीच चावल, दाल, आटा, तेल, नमक, सोयाबीन, हल्दी,प्याज, साबुन, माचिस व बिस्कुट अन्य सामग्री युक्त राशन किट बनाकर लगातार कई दिनों से वितरण किया जा रहा है। इस मदद अभियान से क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे है.

इसे भी पढ़िए : फिर से शुरू होगी स्वास्थ सेवाएं 

व्यापार संघ के अध्यक्ष मनोहर भगत जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड में घूमने के दौरान पता चला कि वार्ड में बहुत ऐसे गरीब है जिनके पास आर्थिक तंगी के कारण उनकी हालत बहुत खराब हो गई है। जिसके बाद यह राहत देने की शुरआत की गयी .उपाध्यक्ष रोहित कुमार भगत ने बताया कि हर वार्ड के परिवार को चिन्हित किया गया है और उन लोगों तक राशन किट वितरण करने का काम जारी है। उनके घर पर जाकर राशन किट दिया जाता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

इसे भी पढ़िए : गोविन्द गैस एजेंसी ने बांटे राहत किट 

लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोग लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करे और सोशल डिस्टेंस में रह कर ही बैंक आदि में खड़े होना है ।लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा हर कोई यह सुनिश्चित करे कि अपने हाथों को हर आधे घंटे पर धोना है और चेहरा,नाक,गाल आदि को बार -बार छूने से बचना है.उन्होंने कहा इस संकट में अपने घर द्वार का भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है जिससे कोई और बिमारी या महामारी अवतार न ले सके.

इस मौके पर आपदा पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह , थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता , ए एस आई तीलेश्वर यादव सहित व्यापार संघ सचिव संबोध साह , गुड्डू कुमार , सुजीत भगत सहित कई व्यापारी मौजूद थे ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...