राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ गम्हरिया पुलिस 151 बोतल विदेशी शराब के साथ एक वेगनआर कार को पकड़ने में सफलता पाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने जानकारी देते हुए बताया की रात्रि गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि चिकनी फुलकाहा पंचायत के फुलकाहा चौक से सिंहेश्वर जाने वाली रोड में 170 आरडी नहर पुल के समीप से एक कार में शराब की बड़ी खेप गुजर रही है। सूचना कि सत्यापन पर गम्हरिया थाना में पदस्थापित एएसआई तिलेश्वर प्रसाद यादव, एएसआई समीद खान एवं चौकीदार भुपेन्द्र पासवान, चंदन शर्मा, मदन सिंह व अन्य चोकीदार के साथ जब उक्त स्थल पर पहुंचा तो पुलिस की वाहन को देखते ही शराब माफिया वैगनआर कार को छोड़कर कुहासे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

विज्ञापन
इस बाबत पूछे जाने पर मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि उक्त वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 63क्यू 1921 की तलाशी ली गई तो वाहन के डिक्की में और सीट के नीचे से 151 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है।जिसमे101 पीस 375 एम एल का एवं 50 पीस 180 एम एल कुल मिलाकर151बोतल विदेशी शराब पाया गया। तत्काल कार को जब्त कर थाना लाया गया है।वही पता लगाया जा रहा है कि यह शराब की खेप कहां से लाई जा रही थी और कहां जा रही थी। थानाध्यक्ष ने कहा की थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब पीने वाले शराब बेचने वाले और शराब पहुंचाने वाले माफियाओं पर गम्हरिया पुलिस की पैनी नजर है।