Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

जमीन मुआवजे एवं फसल क्षति की मांग को लेकर किसानों ने दिया आवेदन

- Sponsored -

सुभाष चन्द्र झा/ सहरसा/ जिले के सोनवर्षा कचहरी मोहनपुर निवासी किसानों ने पावर ग्रिड निर्माण के लिए लिए गए जमीन के मुआवजे को लेकर सदर एसडीओ को आवेदन दिया है. दिए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग सिर्फ फसल क्षति एवं जमीन का भू अर्जन चाहते हैं. जब तक पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक निर्माण कार्य बंद रखने का मांग किया है. जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिल सके. उन्होंने कहा कि टावर बनने से अधिकांश किसानों की जमीन बेकार हो जाएगी इसमें कभी भी फसल नहीं हो पाएगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा जबरन केस में फंसाने की धमकी दिया जा रहा है. जिससे किसान एवं प्रशासन के बीच तकरार हो सकता है.किसान मुकेश कुमार साह, सुशील साह,बिन्दु साह, अवनि कुमार, मिथुन कुमार ने बताया कि जमीन का उचित मुआवजा मांगने के कारण हमलोगो पर झुठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया तथा जबरदस्ती जमीन पर लगे फसलो को नष्ट कर जबरन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है ।किसानो ने उचित मुआवजा के भुगतान के बाद ही पुलिस प्रशासन एवं निर्माण एजेन्सी को कार्य करने की अनुमति दी जाय ताकि किसानो को उचित मुआवजा मिल सके ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...