Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आत्मा कर्मी रामबल्लभ को दी गयी विदाई

- Sponsored -

मधेपुरा/जीवन में हर कोई बेहतरी के लिए कार्य करता है.काम किसी भी विभाग में करे,किसी भी पद पे करे ईमानदारी से कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करना सबसे बड़ी बात है.मधेपुरा आत्मा में कार्यरत रामबल्लभ द्वारा हर कार्य काबिलेतारीफ है.विभाग के किसी कर्मी को उनसे कोई शिकायत आजतक नही हुई निश्चित ही रामबल्लभ की कमी पुरे विभाग को खलेगी.उक्त बातें मंगलवार को आत्मा मधेपुरा में कार्यरत आशुलिपिक रामबल्लभ के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने कही .

उन्होंने कहा पिछले दस वर्षों में रामबल्लभ का कार्यशैली बिलकुल संतोषप्रद है.उन्होंने अपने पद और जिम्मेदारी का बहुत अच्छे तरीके से पालन किया है.उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अब जिस पद पर रामबल्लभ बदलकर जा रहे है वो भी जिम्मेदारी से भरा है वहां भी वो अपने पद के साथ न्याय करते हुए अपने जिम्मेदारी का पालन करेंगे.

विज्ञापन

विज्ञापन

सहायक निदेशक उद्यान किरन कुमारी ने कहा कि अति अल्प समय में ही रामबल्लभ जी को जान पाई हूँ .बेहद ही मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मी की कमी वभाग को खलेगी.प्रगतिशील किसान संभु शरण भारतीय ने चौकीदार के पद पर योगदान के लिए रामबल्लभ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये.कृषि समन्वयक सोहन कुमार ने कहा कि अपने जीवन के पांच अतिमहत्वपूर्ण लोगों में रामबल्लभ भी एक है इसकी कमी सदा खलेगी.उन्होंने अपने भाई से ज्यादा रामबल्लभ को बताया .

संबोधित करते हुए दुर्गेश कुमार और स्वाति कुमारी ने कहा कि पुरे सेवाकाल में कभी भी उदास नही रहने वाला इन्सान पुरे विभाग में केवल रामबल्लभ जी है.उन्होंने सेवा के अगले पड़ाव के लिए बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया.विभाग के अमृतेश कुमार ने कहा कि आपका कार्य के प्रति समर्पण और ये हँसते हँसते कार्य करना सदा याद रखा जायेगा.

अपने विदाई में संबोधन के दौरान रामबल्लभ भावुक होकर कुछ नही बोल पाए .उन्होंने पुरे विभाग और खासकर जिला कृषि पदाधिकारी का आभार जताते हुए कहा कि आज जो कुछ भी हूँ बालन साहब के वजह से हूँ.उनके इमानदारी और कर्तव्यशैली को देखकर ऊर्जा मिलती है जिससे कार्य करने की शक्ति हमे मिलती  रही है.उन्होंने सबों का आभार जताया और कहा हम जैसे कनीय कर्मी का इस तरह विदाई समारोह होगा कभी सोचा नही था.

रामबल्लभ जी के विदाई समारोह में जिला कृषि पदाधिकारी खुद से विदाई गीत गाये.विभाग के सभी कर्मी ने विदाई में उने लिए कई सारे उपहार भी भेंट किये.  विदाई समारोह में जिला कृषि विभाग के सभी कर्मी और अधिकारी मौजूद रहे .इस दौरान बंधन बैंक और आईडीबीआई बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...