Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

रोड नंबर 18 का कार्यपालक अभियंता ने किया निरीक्षण

- Sponsored -

शुशांत कुमार / सिंहेश्वर,मधेपुरा/ प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बन रहे रोड नंबर 18 में एनएच 106 से थाना के आगे नहर तक के काम की धीमी गति को तेज करने के लिए डीएम के आदेश पर कार्यपालक अभियंता तथा बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्थल पर पहुंच कर स्थल की निरीक्षण किया. समीक्षा के दौरान पाया गया कि बिजली पोल और ट्रांसफार्मर को दुसरी जगह लगाया जायेगा.

इस बाबत आरईओ के कार्यपालक अभियंता शैलेन्द्र कुमार मंडल ने बताया कि बाबा सिंहेश्वर नाथ के नगरी में महत्त्वपूर्ण सड़क के निर्माण में कुछ बाधा आ रही थी. जिसे हम लोगों ने संयुक्त रूप से बाधा को हटाने का प्रयास किया है. बिजली विभाग की समस्या भी लगभग दुर हो गया है. पेड़ की समस्या को वन विभाग के सहयोग से हटाया जा रहा है. अब अतिक्रमण छोड कर कोई समस्या नही है. काम तेज गति से चलेगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि डीएम मधेपुरा के आदेशानुसार सड़क निर्माण बिजली पोल को लेकर आ रही समस्या का समाधान किया जाना है. पहले 4 रेल पोल हटवाना था. अब दो रेल पोल और एक डीपी सेट को हटाकर दुसरी जगह लगाना है. जिसके लिए स्टीमेंट के रिवाईज के लिए जेई को बोल दिया गया है. जल्द से जल्द यह काम पुरा हो जायेगा.

मौके पर एई आरइओ भ्रमर कुमार सिंह, जेई आरइओ बिरेन्द्र कुमार, जेई बिजली अजय कुमार, संवेदक दिवाकर कुमार आदि मौजूद थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...