कैमूर से दाऊजी केशरी की रिपोर्ट/ कैमूर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के सभाकक्ष में 32 वां सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का उद्घाटन कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया।एक माह तक जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान डीएम व एसपी ने संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विज्ञापन
डीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे उपायों से आप सावधानियां बरतें जिससे अपने परिवार, समाज की सुरक्षा कर सकते हैं।1 मिनट की जल्दी आपके परिवार पर भारी पड़ सकती है। अपनी जिम्मेदारी को समझें।यातायात नियमों का पालन करें।कैमूर एसपी राकेश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपनी जान की रक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी जान की रक्षा करें। कैमूर पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।इस दौरान चेकिंग अभियान के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करती रहेगी। नियमों के पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना भी लगाई जाएगी।