Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

देश विरोधी तत्वों के साथ कांग्रेस का हाथ हमेशा-भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन

सुमनिमा उदास अक्सर भारत विरोधी एजेंडे के कारण सुर्खियों में रहती हैं

- Sponsored -

ब्यूरो पटना /भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि कोई अपने निजी जीवन में क्या करता है उससे किसी अन्य को कोई मतलब नहीं होना चाहिए। राहुल पब में समय गुजारें या किसी कसीनो या डिस्को में सारी रात पार्टी करें, उससे किसी को कोई समस्या नहीं है, लेकिन देश की पुरानी पार्टी के युवराज होने के कारण वे किस तरह के तत्वों के साथ दोस्ती निभा रहे हैं, इस पर सवाल जरूर खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि देश विरोधी तत्वों के साथ कांग्रेस का हाथ हमेशा रहता है। ‘राहुल की नेपाल यात्रा’ में सामने आए उनकी दो कथित मित्रों (होउ यांकी और सुमनिमा उदास) के नाम इसकी पुष्टि करते हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

होउ यांकी की बात करें तो उनके लिए यह दावा किया जाता है कि नेपाल की सत्ता के गलियारों से लेकर सेना के मुख्यालय तक उनकी घुसपैठ है। सन 2020 में नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को हनी ट्रैप में फंसाने की खबरें सामने आई थीं। वहीं सुमनिमा उदास अक्सर भारत विरोधी एजेंडे के कारण सुर्खियों में रहती हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी इन्होंने वैक्सीन को लेकर भारत सरकार के खिलाफ जमकर अफवाह फैलायी थी। उन्होंने जामिया के उपद्रवियों का भी समर्थन किया था। कहा जा रहा है कि उदास पहले चीन में नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रोजेक्ट पर थी आजकल वह काठमांडू के चीनी दूतावास में नेपाल चीन प्रोजेक्ट की डायरेक्टर हैं।

उन्होंने कहा कि प्रश्न उठता है कि राहुल गांधी को इस विवाह समारोह का निमंत्रण क्यों मिला और जब राहुल गांधी को पता था कि इस विवाह समारोह में चीन की गुप्तचर एजेंसी से लेकर चीन के बड़े-बड़े पदाधिकारी और चीन के राजदूत शामिल हो सकते हैं तब उन्हें ‘चोरी-छिपे’ इस विवाह समारोह में शामिल होने की जरूरत क्यों पड़ी? ऐसे भी भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले चीनीयों के साथ राहुल की दोस्ती कोई नयी नहीं है। चीन के साथ ‘गुप्त समझौते’ पर दस्तखत करने वाले राहुल, डोकलाम विवाद के समय भी इसी तरह चीनी अधिकारियों से ‘चोरी-छिपे’ मिलने गये थे। इसके अतिरिक्त उनकी पार्टी के चीन से चंदे के रूप में लाखों डालर लेने की बात भी सामने आ चुकी है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि इस तरह के भारत विरोधी तत्वों के साथ राहुल गांधी का यह रिश्ता क्या कहलाता है? निजी जीवन की आड़ में इस सवाल से बचा नहीं जा सकता।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...