शुशांत अंशु/ सिंहेश्वर,मधेपुरा/ सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सावित्रीनंदा पब्लिक स्कूल में 1 मार्च से कक्षाओं को पुनः शुभारंभ किया गया. जिसमें आंशिक रूप से पहली से उपर के बच्चों का उपस्थिति देखी गयी . विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी बच्चों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया साथ ही हैंड सेनीटाइजर के साथ बच्चों को मास्क भी दिया गया.

विज्ञापन
विद्यालय के प्राचार्य अमोद कुमार ने कहा कि विद्यालय में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सभी पाली में होनी है. साथ ही हमारे बच्चों को लाने के लिए बसों में भी विशेष सुविधा का ध्यान रखा गया है. सभी बसों में सैनिटाइजर, स्केनर तथा सही दूरी पर बैठाने का व्यवस्था किया गया है. कक्षाओं की संख्या में वृद्धि कर बच्चों को बैठने के लिए तथा सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है.
विद्यालय की निदेशिका शोभा मैडम ने बच्चों को विशेष रूप से सावधानी बरतने को कहा और समय-समय पर हैंड वॉश करने की सलाह दी. साथ ही राहुल सिंह, ई नीरज, विनोद, नदीम, अलीमुद्दीन, विवेक, सोनी, कुणाल, संजय आदि शिक्षकों ने बच्चों को विशेष सलाह दिए.