Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

चौसा अंचल अधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किया खाद दुकान की जांच,निर्धारित मूल्य पर ही खाद बेचने का दिया निर्देश

- Sponsored -

कुमार साजन@चौसा,मधेपुरा
रबी फसल में यूरिया की अधिक मांग हो जाने के कारण चौसा में यूरिया की किल्लत दिख रही है। किसान यूरिया को लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं पर उन्हें यूरिया नहीं मिल रही है। यूरिया की किल्लत को देखते हुए अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार एंव प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्याम सुंदर यादव ने चौसा के खाद्य दुकान एवं गोदाम की सघन जांच की और उन्हें निर्धारित दर पर ही खाद बेचने का निर्देश दिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

चौसा में खाद के स्टॉकों में हो रही कमी को देखते हुए बिना पॉश मशीन के खाद बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कृषि विभाग कड़ी कार्रवाई करेगी।प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जांच के दौरान पॉश मशीन के डाटा और भौतिक सत्यापन के दौरान प्राप्त डाटा को गम्भीरता से देखा और कहा अगर पॉश मशीन के डाटा और भौतिक स्टॉक में अंतर पाया जाएगा तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रबी सीजन के दौरान गेहूं और मक्का की फसल के दौरान यूरिया की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ जाती है। प्रखंड के रबी सीजन के दौरान किसानों को खाद की किल्लत नहीं हो। इस कारण से पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की जा रही है।अंचल अधिकारी ने खाद दुकानदार मुरारीलाल पटवारी से यूरिया उपलब्ध होने के सवाल पर श्रीपटवारी ने बताया कि रैक लगा हुआ है।मैंने आर्डर भी किया है पर अभी तक उपलब्ध नही हो पाया।अधिकारी ने जांच के दौरान कहीं से भी कोई गड़बड़ी नही देखा और उचित दाम पर ही खाद बेचने का निर्देश दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...