Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

चौसा पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ ऑटो चालक को किया गिरफ्तार

- Sponsored -

चूड़ा से के नीचे छुपा कर रखा गया था शराब

शराब से लदी मैक्सिमो गाड़ी भी बरामद

नवगछिया से शराब को लोड कर चौसा के रास्ते सहरसा ले जायी जा रही थी शराब

चौसा पुलिस ने नाटकीय ढंग से लौवालगान मोड़ के समीप किया बरामद

विज्ञापन

विज्ञापन

कुमार साजन@चौसा, मधेपुरा

चौसा थाना क्षेत्र के चौसा नवगछिया मुख्य मार्ग पर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब से लदी मैक्सिमो गाड़ी के साथ चालक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक लाल कलर के बिना नंबर के मैक्सिमो पर चुरा लदी हुई है और चुरा के नीचे भारी मात्रा में शराब छुपा हुआ है।सूचना मिलते ही पुलिस ने नाटकीय ढंग से लौवालगान मोड़ के समीप गाड़ी को रुकवा कर जांच पड़ताल की गई।जांच के दौरान पुलिस ने गाड़ी से भारी संख्या में शराब के कार्टून पाया।शराब से लदी गाड़ी के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चालक ने बताया कि शराब को नवगछिया से लाया जा रहा था जो सहरसा जिले के सौर बाजार के रुपौली गांव ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार चालक रुपौली गांव के मानव पंडित के पुत्र गोविंद कुमार है।गिरफ्तार चालक के पास से 23 कार्टून शराब जिसमें 750ml के 78 बोतल,375ml के 191 बोतल, 180ml के 384 बोतल इंपीरियल ब्लू शराब बरामद हुआ।शराब बरामद होते हैं पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए चालक को गिरफ्तार जेल भेज दिया। बरामद शराब को लेकर चौसा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने प्रेस वार्ता भी की।मौके पर मुख्य एसआई श्याम चंद्र झा, एएसआई आई संजय सिंह,हबीब उल्लाह अंसारी,प्रदीप कुमार, व संजीत कुमार,जयकरण आदि मौजूद थे।

देखें वीडियो

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...