Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

गम्हरिया विद्यालय से परित्याग प्रमाण पत्र देने के एवज में प्रधानाध्यापक पर लगाया गया राशि लेने का आरोप

- Sponsored -

राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय इटवा में आठवीं कक्षा पास करने वाले छात्रों को विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देने के एवज में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों सेअबैध पैसा लेने की बात प्रकाश में आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब तेजी से वायरल हो रहा है।जबकि छात्र बिट्टु कुमार, धीरज कुमार, जुली कुमारी अमित कुमार नितिश कुमार, शंकर कुमार आदि ने बताया कि वे लोग उच्च विद्यालय में नामांकन कराने के लिए अपने विद्यालय से ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) लेने गए थे, जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन कुमार के द्वारा परित्याग प्रमाण पत्र देने के एवज में प्रति छात्र से एक सौ से पांच सौ रुपये देने की बात कहा गया और रुपये भी लिया।जब कि छात्रों को निश्शुल्क परित्याग प्रमाण पत्र देने का प्रावधान है।
इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि परित्याग प्रमाण पत्र का पैसा नहीं लिया जाता है यह बच्चे सब एक्स कैंडिडेट हैं जिनका कोर्ट द्वारा शपथ पत्र बनाने के लिए रुपया लिया गया है।रुपया देने का दबाव किसी छात्र पर नहीं दिया जा रहा है। जो लोग स्वेच्छा से दे रहे हैं वैसे छात्रों से पैसा लिया जा रहा है।
इस बवात बीईओ शाहिदा प्रवीण ने पूछे जाने पर दूरभाष पर बताया की पत्रकार जी अभी हम मार्केट में हैं दोनों हाथों में झोला है आपके बातों को सुन पा रहा हूं रुपये लेने के मामले की जानकारी मिली है इस मामले में बाद में बात करती हूं।मालूम हो की इससे पूर्व भी कई आरोप इस प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों ने लगया था जांच भी हुआ कार्रवाई करने के बदले सव मैनेज हो गया और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।अब देखना दिलचप्स होगा की इस बार कार्रवाई होती है या फिर जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है जबकि रुपया लेने का वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...