Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

चंपारण के फिरकी गेंदबाजों ने मधेपुरा को घर में चटाया धुल

- Sponsored -

मधेपुरा

 

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 14 क्रिकेट (बालक) का धूम पुरे दिन रहा .सबसे ख़ास मैच मधेपुरा बनाम पूर्वी चंपारण का रहा जहाँ चंपारण टीम के बेहतर क्षेत्ररक्षण और फिरकी गेंदबाजी ने मधेपुरा टीम को खूब छंकाया और आसानी से मैच को जीत लिया. मैच बी एन मंडल स्टेडियम में खेला जा रहा था जहाँ स्थानीय दर्शकों का ख़ासा भीड़ देखा गया और मधेपुरा टीम के चौके छक्के पर ताली बजाते देखे गये.चंपारण कि टीम ने मधेपुरा कि टीम को शुरआत से ही एक लिमिट में बांधे रखा जहाँ बैट्समैन रन के लिए खूब तरसते दिखे.

मंगलवार को पुरे दिन में खेले गये मैच की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सह जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने बताया कि टी पी कॉलेज के मैदान पर  प्रथम मैच मुजफ्फरपुर बना जहानाबाद के बीच खेला गया मुजफ्फरपुर जिला पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाएं जिसमें अमृतांशु 22 रन सलाहा अहमद साहित्य सदन और लवन 34 रन बनाएं जहानाबाद के गेंदबाज विकास कुमार दो विकेट ले पाए.जवाब में खेलने उतरी जहानाबाद की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 62 रन ही बना पाई जिसमें सोनू 21 रन और शान 11 रन बनाए मुजफ्फर गेंदबाज हिमांशु 2 विकेट ,लव कुमार 3 विकेट, अक्षत तीन विकेट लिए। मुजफ्फरपुर यह मैच 61 रन से जीत लिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

वही दूसरा मैच टी पी कॉलेज के मैदान पर सीवान बनाम जमुई के बीच खेला गया। शिवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 89 रन बनाए। जिसमें वास 16 रन आयुष 10 रन और जावेद अली 31 रन बनाए। जमाई के गेंदबाज सचिन तीन विकेट समीर 2 विकेट लिए और जय पारस दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी जमुई की टीम सभी विकेट खोकर मात्र 84 रन ही बना पाई जिसमें जयपाल 17 रन और सचिन 14 रन बनाए। सिवान के गेंदबाज निलेश चार विकेट लिए। सिवान यह मैच 5 रन से जीत लिया। बी एन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में प्रथम मैच बांका बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया। बांका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 82 रन बनाएं जिसमें अंकित 11 रन और आदित्य 11रन बनाएं। समस्तीपुर के गेंदबाज आदित्य 2 विकेट और सचिन दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी समस्तीपुर की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए। जिसमें आलम 27 रन और हिमांशु 18 रन बनाए। बांका के गेंदबाज निखिल दो विकेट और आयुष 1 विकेट लिए। यह मैच समस्तीपुर में 7 विकेट से जीत लिया।

बी एन मंडल में दूसरा मैच मधेपुरा बनाम पूर्वी चंपारण के बीच खेला गया। मधेपुरा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 75 रन बनाए जिसमें हेमंत 23 रन और सत्यम 16 रन बनाए पूर्वी चंपारण गेंदबाज बादल 2 विकेट और राघव एक विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पूर्वी चंपारण की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए। जिसमें विवेक 35 रन बनाए और बादल 18 रन बनाए। मधेपुरा गेंदबाज रोनिश 2 विकेट और सेफ 1 विकेट लिए। यह मैच पूर्वी चंपारण 7 विकेट से जीत लिया।

श्री कुमार ने बताया कि 27 नवंबर को बी एन मंडल स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल मैच नवादा बनाम समस्तीपुर के बीच खेला जाएगा. टी पी कॉलेज के मैदान में क्वार्टर फाइनल मैच मुजफ्फरपुर बनाम गोपालगंज के बीच खेला जाएगा जबकि सेमीफाइनल में गोपालगंज और मुजफ्फरपुर से जो विजेता होंगे वह सिवान से सेमीफाइनल खेलेंगे वहीँ नवादा और समस्तीपुर में जो विजेता होंगे पूर्वी चंपारण से सेमीफाइनल खेलेंगे. मंगलवार के मैच में निर्णायक की भूमिका में नैयर अली पूर्णिया, विनय कुमार झा कटिहार ,तनवीर आलम अररिया, रजनीश कुमार सहरसा, संजीव कुमार मधेपुरा, गौरी शंकर कुमार मधेपुरा, सुमित कुमार सिंह समस्तीपुर ,मनोहर नंदू खगडिया, सुमित आनंद मधेपुरा, शशिभूषण सिंह सुपौल कार्य कर रहे थे.

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...