Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल मोर्चा के दिल्ली प्रदेश मंत्री नीलम पांडेय ने लिखा रक्षा मंत्री को पत्र,न्याय की मांग

- Sponsored -

आदरणीय राजनाथ जी
माननीय रक्षा मंत्री
भारत सरकार
विषय: मेरे बेटे को नेपाल में कानूनी मदद एवं अपराधियों के खिलाफ कार्यवायी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
मेरा नाम नीलम पांडेय है l मेरे पति का नाम श्री मनोज कुमार पांडेय है l मैं डी-22, सफदरजंग स्टाफ क्वाटर, नई दिल्ली 110029 की निवासी हूँ l साथ ही मैं भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल मोर्चा में दिल्ली प्रदेश मंत्री हूँ एवंम नई दिल्ली जिला प्रभारी भी हूँ l महोदय, मैं आज बहुत दुःख में हूँ l मेरा एकमात्र पुत्र राहुल पांडेय नेपाल निवासी भुवन केसी द्वारा एक फर्जी धोखाधड़ी मामले में फंसाया गया है l इससे सम्बंधित निम्नलिखित बिंदुओं से मैं आपको अवगत कराना चाहती हूँ l

1. मेरे बेटे राहुल पांडेय की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से नेपाल निवासी भुवन केसी, सीईओ, KC EMPLOYMENT PVT. LTD., Sukedhara-4, Kathmandu, Nepal, Phone: +977 (1)4441309, Email: info@kcemploymentgroup.com से हुई l इस व्यक्ति ने मेरे बेटे को बोला कि इसका काम नेपाल में बहुत अच्छा है और वो अपने इस काम को भारत में बढ़ाना चाहता है l उसने मेरे बेटे को फ्री में अपनी कंपनी में 50% का मालिक बनाने की बात भी कही l (सबूत संलग्न)

2. वह कुल दो बार भारत आया है l एक बार 11 मार्च, 2019 को तथा 3 दिन वह हमारे ही घर रहा l दूसरी बार 10 जुलाई, 2019 को आया l दो दिन द्वारका के एक होटल में रहा तथा तीन दिन हमारे घर रहा l दोनों ही बार ये राहुल के लैपटॉप पर और अपने लैपटॉप पर एक साथ ही घंटो लगा रहता था l कुछ अपने लैपटॉप पर करता था और कुछ राहुल के लैपटॉप पर करता था l अपने साथ वो कुछ कागज लेके आता था l राहुल से उसने उसका जीमेल का आईडी पासवर्ड ले रखा था l उससे अलग अलग मेल भी करता था l हमें सिर्फ यही बताता था कि राहुल के लिए 50% पार्टनरशिप से सम्बंधित कागजी कार्यवायी कर रहा हूँ l

3. यहाँ दिल्ली में भुवन केसी ने एक राजू (नेपाली लड़का) नाम के लड़के से राहुल (मेरा बेटा) को मिलवाया एवंम बोला कि ये तुम्हारी काम में मदद करेगा l भुवन ने कहा कि वह राजू को पैसे भेजेगा l तुम्हे बस मुझे और मेरे कंपनी के अन्य पार्टनर को बस ओके करके लिखना है और कहना है कि मुझे पैसे मिल गए l

4. भुवन मेरे बेटे को फ्री में एयर टिकट भेजता था और नेपाल बुलाता था l वहाँ पर रहना खाना भी फ्री करवाता था l बेटे के साथ मेरे लिए प्रसाद और मेरी बेटी के लिए कपड़े भी भिजवाता था l मेरे लिए शॉल भी भिजवाई l मुझे मम्मी कह कर बुलाता था l मेरी बेटी को छोटी बहन कहता था l उसके इतने अच्छे व्यवहार से वह कब हमारे घर का मेम्बर जैसा हो गया, हमे पता ही नहीं चला l मैं उसे अपने बेटे की तरह माने लगी थी l हम सबका उस पर पूर्ण विशवास था l (संलग्न व्हाट्सप्प चैट के साथ फ्री टिकट आदि का स्क्रीन शॉट )

5. दिनांक 18 जुलाई, 2019 को एक बार उसने फिर नेपाल के लिए मेरे और मेरे बेटे के लिए फ्री एयरटिकट भेजी l उसने बोला की आप मम्मी जरूर आना l आपको पशुपति नाथ का दर्शन कराना चाहता हूँ l 18 जुलाई, 2019 की व्हाट्सप्प चैट से साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि वो बहुत फाॅर्स भी कर रहा था कि मम्मी आप जरूर आना l लेट मत होना l निकलने से पहले मुझे जरूर बोलना l मेरे बेटे की ताबियत ख़राब होने के बावजूद हम दोनों उसके पास गए l क्यूंकि मैं उसे अपना बीटा मानती थी l (संलग्न फ्री टिकट, व्हाट्सप्प की चैट, बेटे के बीमारी के कागज)

6. हमारे नेपाल पहुँचते ही उसने हमें पशुपति नाथ मंदिर घुमाया, उसके बाद एक होटल में खाना खिलाया, फिर अपने ऑफिस ले गया l वहां पर उसके चार साथी पहले से थे l उनमें से एक पुलिस कर्मी(जो की भुवन ने हमें बताया ) भी था l मुझे एक अलग कमरे में बैठाया गया और कहा कि मम्मी, हम कुछ जरूरी कागजी कार्यवाही कर लेते हैं भाई के साथ l आप थोड़ा बहार बैठ जाओ l

7. थोड़ी ही देर में कमरे से तेज तेज आवाज आई l आवाज को समझने के लिए मैं वाशरूम भी गई, जो कि कमरे के पास ही था l लेकिन मैं आवाज को समझ नहीं पायी l ” भुवन भी मेरा बेटा है” ये बात मेरे दिमाग में थी l अतः में निश्चिंत थी l

विज्ञापन

विज्ञापन

8. थोड़ी देर में भुवन मेरे पास आया और बोला, मम्मी अब पैसे का इंतज़ाम कर लो l वरना आपका राहुल अब जेल जाएगा l मुझे समझ ही नहीं आया कि यह क्या हुआ ? मैंने भुवन से बोला कि कैसे पैसे? तो उसने कहा कि 40 लाख दो l तुम्हारे बेटे ने 40 लाख का घपला किया है l मैंने पूछा कि कब किया तो बोला जब नेपाल पिछली बार आया था तो ले गया था l मैंने कहा कि तुम मुझे हर छोटी छोटी बताते हो, तो ये क्यों नहीं बताया?
9. मैंने उसे बोला कि तुमने मेरा बेटा बनकर हमे धोखा दिया है l मैं तुम्हारी कम्प्लेन करुँगी, सबूत क्या है कि मेरा बेटा 40 लाख लिया है तुमसे ? तो बोला सब है मेरे पास l

10. थोड़ी देर में मेरा बेटा उसके अन्य साथियों के साथ बाहर आया और आते ही मुझसे पूँछ कि मम्मी आप ठीक हो? मैंने कहा कि है l तो मेरा बेटा फूट फूट कर रोने लगा l बोला, इन लोगों ने मुझे धमकी दी कि इन सब कागजों पर साइन कर और अंगूठा लगा l वरना तेरी माँ को हम ख़त्म कर देंगें l इन्होने कई कागजों पर मुझसे साइन और अंगूठा लगवाया l

11. उसके बाद हम दोनों को वो अपनी गाड़ी से हम दोनों को टेक थाना ले गया l वहाँ पर भुवन और उसके एक दोस्त सोभा कांत अय्यर ने एक पुलिस वाले से हाथ मिलाया और गले मिले l पुलिस वाले ने बोला, “ले आये इन्हे?” l मैं हैरान थी कि पुलिस वाले को हमारे बारे में ऐसा क्या पता ही ये बात हमसे पूँछी? मैंने उन पुलिस वालों को सारी बात बतायी और निवेदन किया कि कृपया इस बात की जांच करवा लो कि पैसा कब लिया और कैसे लिया? साथ ही मैंने उनसे प्रार्थना की कि मेरे बेटे के हाथ में जो इंक लगी है, वो ताज़ी है l इन्होने इससे अभी साइन करवाए हैं, कृपया जांच कर लो l लेकिन उन्होंने मेरी कोई बात नहीं सुनी l

12. मैं एक दम से कमजोर महसूस करने लगी l थाने बाहर आकर भुवन ने बोला कि अगर मुझे 15 लाख भी अभी दे दो, तो मैं इसको छुड़वा दूंगा l वरना तेरी राजनीति यहाँ नहीं चलेगी l पूरे रास्ते चारों लोगों ने मुझे बहुत प्रताड़ित किया l उसके बाद उसने अपने ऑफिस के पास के होटल रीडर्स इन नामक होटल में मुझे रखवाया l मेरे साथ वो कमरे में आया और बोला एक ही लड़का है तेरा l पैसे का इंतजाम कर ले l

13. मैंने नेपाल के भारतीय दूतावास से भी संपर्क किया, किन्तु मुझे कोई मदद नहीं मिली l मैंने नेपाल का 100 नंo भी डायल किया, लेकिन पुलिस आयी, और किया कुछ भी नहीं l जबकि इसके उलट भुवन केसी मेरे कमरे में गुस्से से आया और मुझे बहुत प्रताड़ित किया l जिसमें बार बार पैसे की मांग, मेरे बेटे को 10 साल की सजा और पुलिस वालो को खरीदना शामिल था l साथ ही वीज़ा दिखाते हुए उसने बोला कि अब मैं कुवैत चला जाऊंगा l तेरा बेटा यहाँ सड़ेगा l मैंने फिर 100 नंo डाइल किया तो वो भाग गया l मैं कम्प्लेन लिखाने गौशाला थाना भी गयी, तो उन्होंने भी मेरी शिकायत नहीं सुनी l

15. मुझे भुवन केसी ने दिनांक को एक मैसेज भी व्हाट्सप्प से भेजा था जिसमें नेपाल के गृहमंत्री, इंडियन एम्बेसडर नेपाल की फोटो भेजी l जबकि उस दिन भुवन दिल्ली में मेरे घर ही था l मेरे पूंछने पर उसने कहा कि इन लोगों की जरूरत आपको जल्द पड़ने वाली है l या फिर जो कंपनी मैं बता रहा हूँ, उसमें हमारी कंपनी का काम लगवाओ l आज मुझे उसकी बात समझ में आयी, इस क्यों मुझे उसने ये मैसेज किया l आज इन लोगों की मदद की मुहे बहुत जरूरत है l

14. महोदय, आपसे निवेदन है कि जांच करवाई जाए कि पैसे का घपला कैसे हुआ, तो सारी चीजें सामने आ जाएगी l साथ ही मैं निवेदन करती हूँ की मेरे बेटे को नेपाल में कानूनी कार्यवाई हेतु एवं उसकी घर वापसी से संबधित हर संभव मदद की जाए l

आपकी आभारी,
नीलम पांडेय
9871102308

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...