Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

अररिया : एसडीओ व बीडीओ ने लिया बापू मिलन मन्दिर का जायजा

- Sponsored -

दिवाकर पासवान
कोसी टाइम्स@फारबिसगंज,अररिया

विज्ञापन

विज्ञापन

प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अड़राहा पंचायत वार्ड संख्या 01 बापू मिलन मंदिर (ऐतिहासिक स्थल) पर शनिवार को शाम में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. योगेश सागर , प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद ने आकर बापू मिलन मंदिर का जायजा लिया। बता दें कि शुक्रवार को समाजिक संगठन पीपुल्स पावर के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात यादव , जिला प्रभारी लालू कुमार यादव ने बापू मिलन मंदिर का निर्माण तथा मतदान केंद्र संख्या 215 की पुनः वापसी को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जोकि इस मामले को अनुमंडल विकास पदाधिकारी ने 24 घंटा के अंदर संज्ञान में लेते हुए निरक्षण किया। अड़राहा पंचायत वार्ड संख्या 01 के जनता को अनुमंडल विकास पदाधिकारी ने भवन जिन्नोधार तथा मतदान केंद्र संख्या 215 का पुनः वापसी का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यहाँ के जनता का समाधान का समाधान किया जाएगा। मौके पर मौजूद समाजिक संगठन पीपुल्स पावर के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात यादव ने कहा कि पीपुल्स पावर के द्वारा दिये गये आवेदन से एसडीओ ने 24 घंटा के अंदर मामले को संज्ञान में लिया और जांच कर जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया है। मौके पर मौजूद समाजिक संगठन पीपुल्स पावर प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात यादव , जिला प्रभारी लालू कुमार यादव , प्रखंड प्रभारी राजेश कुमार यादव , मुखिया प्रतिनिधि अरूण कुमार यादव , गणेश यादव , संजय यादव , चंदन कुमार यादव , शंभू यादव , हरि यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...