Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

अररिया : मिशन 30 हजार अभियान की सफलता को लेकर तीन प्रखंडों में सैंपल सर्वे का किया गया आयोजन

मिशन 30 हजार अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी ने आगामी सोमवार को विशेष बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया

- Sponsored -

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@अररिया

कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच की अगुआई में विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। विश्व योग दिवस 21 जून को आयोजित होने वाले इस अभियान में 30 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।जिलाधिकारी की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग इस अभियान को सफल बनाने में जुटा है। इसी क्रम में शनिवार को जिले के तीन प्रखंडों में सैंपल सर्वे का आयोजन किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय में संचालित कई टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सर्वे कार्य में अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही अभियान की सफलता को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मिशन 30 हजार अभियान की सफलता को लेकर विस्तृत कार्य योजना की तैयारी को लेकर जिले के अररिया, सिकटी व भरगामा प्रखंड के चिह्नित तीन स्थलों पर सैंपल सर्वे का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर किए गए सैंपल सर्वे में संबंधित पोषक क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर व्याप्त अफवाह, पोषक क्षेत्र में औसतन टीकाकृत लोग, संभावित लाभुकों की संख्या को लेकर गहन पड़ताल की गई। डीआरसीसी अररिया, हाई स्कूल अररिया सहित अन्य स्थलों पर संपादित सर्वे कार्य में जिलाधिकारी ने अपनी भागीदारी निभाई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा लाभुकों से संवाद कर टीकाकरण को लेकर क्षेत्र में व्याप्त भ्रांतियां व टीकाकरण के पश्चात लोगों की प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया गया। इस क्रम में शहर के खरैयाबस्ती स्थित फेमा टोला, गोढी टोला, रहिकपुर मुसहरी सहित अररिया आरएस के कुछ एक इलाकों में टीकाकरण को लेकर रिफ्यूजल का मामला सामने आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर उक्त स्थलों पर स्थानीय धर्मगुरूओं के सहयोग से टीकाकरण के मुद्दे पर विस्तृत परिचर्चा करते हुए वंचित लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। मिशन 30 हजार अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी ने आगामी सोमवार को विशेष बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसमें स्थानीय धर्मगुरु, पंचायती राज के प्रतिनिधि, जीविका के सदस्य, विकास मित्र सहित अन्य भाग लेंगे। अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता संबंधित प्रखंड के बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीईओ, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है। बैठक में विभिन्न धार्मिक संस्था के प्रमुख को अभियान की सफलता में उचित सहयोग की अपील की जायेगी। साथ ही मंदिर, मसजिद सहित अन्य धार्मिक स्थलों से माइकिंग के जरिये लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने कार्य में उनकी मदद ली जायेगी।

जिलाधिकारी ने अभियान की सफलता को लेकर पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा, जीविका, विकास मित्र सहित अन्य को अपेक्षित सहयोग का निर्देश दिया है। साथ संबंधित विभागों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी के निर्धारण का आदेश दिया है। अभियान की सफलता को लेकर विस्तृत कार्य योजना की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य प्रबंधक रेहान अशरफ द्वारा बताया कि योग दिवस के अवसर पर 300 सत्र आयोजित किए जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि एक सत्र की आबादी 1000 से 1200 के करीब होती है। इसमें अनुमानत: 18 साल से अधिक आयु वर्ग 400 से 450 लोग होते हैं। इसमें 100 लोगों द्वारा टीका ले लिए जाने की संभावना है। बांकी के 300 लोगों में प्रति सत्र 100 से 150 लोगों को अभियान के तहत टीकाकरण का लाभ दिया जाएगा। निर्धारित लक्ष्य हासिल करने के लिये 18 साल से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को शामिल किया जायेगा। अभियान में टीका का पहला डोज लिए तीन माह पूरा कर चुके लोगों को टीका का दूसरा डोज देने की सुविधा होगी। इसमें ऑनलाइन व प्री रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता नहीं होगी। लाभुक अपना आधार व अन्य पहचान पत्र सत्र स्थलों पर साथ लायेंगे। हर सत्र स्थल पर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही एक कूपन लाभुक को मुहैया कराया जायेगा। ताकि तीन माह बाद वे इस कूपन के आधार पर वे टीका का दूसरा डोज ले सकेंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...