Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

अररिया : आपसी समझौता कर मामले को कराया शांत

एकान्तावास

- Sponsored -

राजेश शर्मा/जोगबनी,अररिया/ अररिया जिले के बथनाहा थाना अंतर्गत चकोडवा के एकंतावास से बाहर निकलने पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए फारबिसगंज अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी  व पुलिस पदाधिकारी प्राथमिक विद्यालय चकोडवा के प्रांगण में शनिवार को पहुंचे जहां बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि  भी उपस्थित थे  । बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय चकोडवा एकंतावास  के दो व्यक्ति शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद चले गए जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया । जिसमें विवाद  बढ़ने के बाद बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन व अन्य ग्रामीणों ने बैठकर सुलह समझौता करा दिया , लेकिन शनिवार की सुबह  एक पक्ष के द्वारा चकोडवा  – पथरदेवा पथ पर अपना मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होने के कारण उसे अपने से ही इट से मार मार कर तोड़ दिया तथा रोड पर ही गिरा दिया जिसे दूसरे पक्ष के लोग जो ट्रैक्टर पर मकई लाद कर  अपने घर ले जा रहे थे ।  मोटरसाइकिल को रोड से हटाने के लिए जब कहा गया तो दोनो पक्षों में तू तू मैं मैं बढ़ता गया और मामले को एकान्तावास से जोड़ दिया गया जिसके बाद मामला दोनों ही पक्षों के बीच बढ़ता चला गया ।

विज्ञापन

विज्ञापन

सूचना मिलने पर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी योगेश कुमार सागर , फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज मनोज कुमार , नरपतगंज अंचल पदाधिकारी निशांत कुमार , बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ,  नरपतगंज थाना प्रभारी  सुनील कुमार , जोगबनी थाना अध्यक्षआफताब अहमद , जिला परिषद प्रतिनिधि हैदर अली , सोनापुर मुखिया बसंत लाल दास व ,स्थानीय ग्रामीण रामानंद यादव , सदानंद यादव ,गजानंद यादव , अरविंद कुमार यादव , कन्हैया प्रसाद यादव ,मो इसरार  ,मो जलाल , मो तहा , मो अली हुसैन आदि ने आकर मामले को सुलह समझौता कराया तथा दोनों ही पक्षों को समझा बुझा कर  मामला  को शांत कराया ।

मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मामला  दो पक्षों का था जिसे आपसी बात बीच के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा दिया गया है अब दोनो पक्षों के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं है ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...