Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बैडमिंटन प्रतियोगिता में अहद अंसारी ने जमाया फाइनल कप पर कब्ज़ा

- Sponsored -

सुभाष चन्द्र झा
कोसी टाइम्स @ सहरसा
जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम में चल रहे जिला बैडमिंटन मैच का समापन किया गया । अंडर 19 बॉयज सिंगल के फाइनल में अब्दुल अहद अंसारी ने अनिमेष कुमार सिंह को हरा कर फाइनल कप पर कब्जा किया।मेंस सिंगल में अब्दुल अहद अंसारी ने आफताब आलम को हरा कर मेंस का विजेता बना ।,मेंस डबल में अब्दुल अहद अंसारी और आफताब आलम की जोड़ी ने शाहनवाज आलम और उमर हयात गुड्डू को हरा कर मेंस डबल का विजेता बना ।अंडर 15 बॉयज सिंगल में पावन कुमार ने सम्पूर्ण को हरा फाइनल का विजेता बना। , 50 + मेंस में सुमन कुमार सिंह ने राजीव कुमार झा को पराजित कर फाइनल के विजेता बने । उसके बाद संघ के मीडिया प्रभारी लुक़मान अली के संचालन में चले चैंपियन शिप का पुरस्कार वितरण समारोह के से पूर्व राष्ट्र गान गा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संघ के पूर्व सचिव स्व मंजूर हशन ,और स्व नय्यर हसन की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह ,अनुमंडल पुलिस पदधिकारी प्रभाकर तिवारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सैयद मशरूक आलम , डॉ अजय कुमार सिंह ,डॉ तारिक ,डॉ आर के रवि ,डॉ के के झा , प्रगति क्लासेस के डायरेक्टर नंदन कुमार , व्यवसायी अर्जुन चौधरी को संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना,सचिव महबूब आलम जीबू सहित संघ के सभी सदस्यों के द्वारा अतिथियों को पुष्प और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त ने सम्बोधित करते कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से देखना चाहिए। आज बैडमिंटन के खिलाड़ियों के कारण ही देश नही विदेशों में भी सहरसा का नाम रौशन हुआ है । इसके लिए संघ बधाई के पात्र हैं ।उन्होंने कहा कि संघ और खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी जरूरत जहाँ भी रहेगी। मैं हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि खेल अनुसाशन में रहना सिखाता है और आज से स्कूल के बच्चों के खेल को देख यह लगा कि सहरसा में प्रतिभा की कमी नही है।इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने सभी अतिथियों का स्वागत करते अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि हार से ही जितने का जज्बा मिलता है । सहरसा बैडमिंटन संघ के सभी सदस्यों के कठिन परिश्रम का ही देन है कि सहरसा के खिलाड़ी राज्य स्तर से लेकर विदेश में भी अपनी खेल के प्रतिभा को प्रदर्शित कर सहरसा के नाम को रौशन करने का काम किया। संघ का उद्देश्य सहरसा में बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देना है। अंडर 10 सिंगल के विजेता नेहा कुमारी को जिला उप विकास आयुक्त ने उप विजेता स्वरूपा को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,अंडर 10 बॉयज सिंगल वजेता श्रेयास राज को किशोर मुन्ना उपविजेता तूसार कुमार को महबूब आलम जीबू ,अंडर 15 गर्ल्स डबल विजेता पलक कुमारी ,रिया कुमारी को डॉ अजय कुमार सिंह उप विजेता सानिया और तानिया परवीन को डॉक्टर तारिक अंडर 15 गर्ल्स सिंगल विजेता सेजल साक्षी को सैयद मशरूक आलम उपविजेता कोमल कुमारी को डॉ रवि कुमार ,वोमेन्स सिंगल के विजेता शाहीन अख्तर को डॉ के के झा उप विजेता नेहा कुमारी को सब इन्स्पेक्टर द्रवेश कुमार मेंस सिंगल के विजेता अहद अंसारी को राजेश कुमार सिंह ,डॉ तारिक उपविजेता आफताब आलम को प्रभाकर तिवारी और नंदन कुमार , मेंस डबल के विजेता आफताब आलम ,अहद अंसारी को महबूब आलम जिबु और विनोद अग्रवाल उपविजेता उमर हयात ,शाहनवाज को डॉ तारिक अध्यक्ष किशोर कुमार 50 + मेंस डबल के विजेता जिला सहकारिता पदधिकारी पार्टनर परवीन कुमार झा को उपविकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह , और प्रभाकर तिवारी ने पुरस्कृत किया और सभी वर्गों के विजेता और उपविजेता को ट्राफी, टीशर्ट और मैडल देकर सम्मानित किया ।

विज्ञापन

विज्ञापन

मीडिया प्रभारी लुक़मान अली को उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ तारिक संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने बेहतर मीडिया मैनेजमेंट के लिए मेमोंटो देकर सम्मानित किया ।आयोजन को सफल बनाने में विनोद अग्रवाल , सुमन सिंह ,असजद वारसी ,निरंजन चौधरी ,अखिलेश सिंह टिट्टू , परनीत सिंह ,नीरज कुमार ,राजन रंजन ,दीपक कुमार ,रणवीर सिंह राजा ,मिन्हाजुल हशन, खुर्शीद अंसारी ,यूसुफ जमाल ,उमर हयात गुड्डू ,ताबिश मेहर , आफताब आलम, जैफी , नजिस ,सुजीत कुमार ,रोहित कुमार ,मोहित कुमार आदि सक्रिय रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...