Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

अपह्रत बालक के सकुशल बरामदगी के बाद मां ने कहा थेंक्यू एसपी साहब

- Sponsored -

मधेपुरा/ नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक के जिले में योगदान के बाद से ही पुलिस एक्शन मोड में है.प्रतिदिन कोई न कोई उपलब्धि पुलिस हासिल कर रही है.अभी ताजा मामला है जिले के कुमारखंड थाना अंतर्गत टिकुलिया का जहाँ पिछले दिन एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था लेकिन पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए न केवल बच्चे की सकुशल बरामदगी निश्चित किया बल्कि अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया.बच्चे के सकुशल बरामदगी के बाद बच्चे की मां ने पुलिस को धन्यवाद दिया है और कहा है थेंक्यू एसपी साहब आपके तत्परता से मेरे बच्चे की जान बच पाई है.

कोसी टाइम्स से बात करते हुए बच्चे की मां ने पूरी घटना की जानकारी दिया और बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र हर दिन की भाँती उस दिन भी ट्यूशन पढने मेहता टोला गया था लेकिन शाम तक वापस नही आने पर जब उनकी खोजबीन की गयी तो बच्चे का कोई पता नही चल पाया लेकिन उनकी सायकिल एक खेत में फेंका मिला जिसके बाद बच्चे के अपहरण की शंका गहरा गयी.बताया इसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी गयी और एसपी योगेन्द्र कुमार को भी दी गयी .जिसके बाद पुलिस लगातार कार्य में लगी रही और 12 घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर लिया.

विज्ञापन

विज्ञापन

एसपी ने इस सम्बन्ध में अपने कार्यालय में बच्चे को उनके मां पिता को सौंपते हुए निडर रहने को कहा और कहा अपराधी कितना भी बड़ा हो डरे नही कानून का राज है दोषी को सजा मिलना है.एसपी ने बच्चे को भी बहादुर बताते हुए उत्साहवर्धन किया और भविष्य में पढकर बेहतर करने का कामना किया .एसपी ने बच्चे को कैरियर सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए कॉल करने को कहा और कहा कठिन मेहनत कर सफलता को प्राप्त करना है. पुलिस ने अपहरण कांड को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल में लाई गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

बच्चे के माँ पिता को अपना नंबर देते हुए कहा कि भविष्य में जब कभी कोई दिक्कत हो वो सीधे उनको कॉल करे.उन्होंने उनके पढाई लिखी सम्बन्धित मुद्दे पर भी कहा कि कोई समस्या हो सीधे कॉल करें और बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु अभी से मेहनत करें .

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...