Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ ,अस्पताल से छुट्टी देकर भेजा गृह एकंतावास

- Sponsored -

मधेपुरा/देश सहित बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है लेकिन मधेपुरा से इस सम्बन्ध में बेहद सुकून वाला खबर आया है.जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल से शुक्रवार को 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज के बाद छुट्टी दे दिया गया.इस सब का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद यहाँ भर्ती कराया गया था जिसका इलाज लगातार चिकित्सकों के देख रेख में यहाँ किया गया.

विज्ञापन

विज्ञापन

अस्पताल अधीक्षक डॉ कर्नल अंसारी ने बताया कि अभी 27 लोगों को यहाँ से स्वस्थ होने के बाद गृह एकंतावास के लिए भेजा जा रहा है,इस सभी लोगों का कोरना पॉजिटिव आने के बाद इलाज यहाँ किया गया फिर सबों का जांच किया गया .पूर्ण रुपेन दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सबों को घर भेजा जा रहा है.बताया चूँकि 21 कोरोना संक्रमित लोग अभी यहाँ और है जिसका इलाज यहाँ चल रहा है तो उनके साथ कोरोना नेगेटिव वाले लोगों को रखना उचित नही है इसलिए अब सबों को गृह एकंतावास में भेजा जा रहा है.

वहीँ स्वस्थ होकर घर की ओर रवाना हो रहे लोगों और बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखी जा रही थी वहीँ अधीक्षक और चिकित्सकों के चेहरे पर भी ख़ुशी साफ साफ देखी जा रही थी.सबों को अधीक्षक ने घर पर परहेज के साथ 14 दिन एकंतावास में रहने का अपील किया और कोरोना से जीत की बधाई दिया.स्वास्थ होने वाले में अधिकांश मुंबई से लौटे मदरसा के छात्र थे.

इस मौके पर अधीक्षक डॉ कर्नल अंसारी के अलावे डॉ अंजनी ,डॉ भास्कर ,अनिल यादव फौजी सहित नर्सेज एवं अस्पताल के कर्मी आदि मौजद थे.

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...