Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

खेल से होता है शरीर स्वस्थ, स्वस्थ शरीर ही कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने में सक्षम -एनजेए अध्यक्ष राकेश

- Sponsored -

पुरसौली प्रीमियर लीग का फाइनल क्रिकेट मैच सम्पन्न,भकुरा ने 7 विकेट से फाइनल मैच जीता

सारण प्रतिनिधि

विज्ञापन

विज्ञापन

सारण जिला अंतर्गत इसुआपुर में चल रहे पुरसौली प्रीमियर लीग के तहत फाइनल क्रिकेट मैच शुक्रवार को हुआ। जिसका उद्घाटन विशिष्ट अतिथि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डाॅ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने की। फाइनल मैच भकुरा एवं चंद्रपुरवां क्रिकेट टीम के बीच हुआ। जिसमें टाॅस श्री गुप्ता ने उछाल कर मैच की शुरूआत की। टाॅस चंद्रपुरवां क्रिकेट टीम के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 224 रन बनाये। जिसमें विक्की कुमार ने 45 गेंद पर 83 रन एवं मोईन खां ने 19 गेंद पर 53 रन बनाया।
जबाब में भकुरा टीम ने 18 वा ओवर में 7 विकेट से फाइनल मैच जीता
मुख्य अतिथि युवा नेता एवं वाईपीएल के संयोजक युवराज सुधीर सिंह थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद पुष्पा सिंह, गीतू सिंह, बेबी सिंह, कमल सिंह, प्रखंड प्रमुख अजय राय, उपप्रमुख संतोष साह, पूर्व मुखिया विजय सिंह, मुखिया मनोज सिंह, विगन मांझी आदि उपस्थित थे।


अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि खेल से होता है, शरीर स्वस्थ और स्वस्थ शरीर ही कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने में समक्ष सिद्ध होता है। उन्होंने खेल न सिर्फ सामाजिक एकता को बढावा देता है, बल्कि हमें स्वस्थ भी रखता है। आज के दौर में हर किसी का स्वस्थ होना जरूरी है। स्वस्थ शरीर ही कोरोना जैसे बड़ी वारयल बीमारी से लड़ने में सक्षम है। वरिष्ठ पत्रकार श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों को कोरोना के प्रति सजग किया तथा सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को नियमित जांच कराने तथा किसी तरह की समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग के टाॅल फ्री नंबर पर संपर्क करने की बात कहीं। इस मैच में आकर्षण का केन्द्र युवराज सुधीर सिंह, जिला पार्षद गीतू सिंह, पुष्पा सिंह, पत्रकार संजय कुमार पांडेय सहित अन्य अतिथि रहे। युवराज सुधीर सिंह ने खिलाड़ियों का मनोबल बढाते हुए प्रत्येक छक्का पर पांच हजार से लेकर दस हजार रूपये तक बांटते रहे। खिलाड़ी भी छक्के पर छक्के मारकर लगातार पुरस्कार पाते रहे।सवार्धिक इनाम की राशि मोईन खां ने 15000 जीता।
जिला पार्षद लोक गायिका पुष्पा सिंह ने तो कुछ भोजपुरी एवं लोकगीत गा कर खिलाड़ियों एवं दर्शकों का उत्साह बढाया तथा खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि खेल के प्रति जो भी सहयोग चाहिए हम देने को तैयार है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि आज की युवा पीढी को शिक्षा के साथ-साथ खेल के प्रति भी जागरूक करते हुए मनोबल बढाये। वहीं अतिथियों का स्वागत PPL संयोजक सोनू सिंह, राजन कुमार सिंह, सिंटू कुमार, रोहित कुमार सिंह, शिवम कुमार, बब्लू कुमार, दीपू, चंलल सिंह ने किया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...