
मधुबनी/ बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन के सभागार में एसडीओ मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने एवं क्षेत्रों पर विशेष नज़र रखने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एसडीओ मुकेश रंजन और एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल एवं समाजिक सदभाव के साथ सभी पर्व त्योहार को सम्पन्न कराये।
मौके पर एसडीओ व एसडीपीओ ने खासकर 12 अगस्त को होने वाली बकरीद पर्व. और श्रावणी मेला के चौथी सोमवारी पर्व शांतिपूर्ण मौहल एवं समाजिक सदभाव के साथ मनाने हेतु आमजनता और जनप्रतिनिधियों से इसमें प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। एवं दोनों समुदाय के लोग आप में भाईचारा बना कर पर्व मनाये। एसडीओ मुकेश रंजन और एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने प्रखंड के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी बकरीद पर्व. रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के दौरान पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के असमाजिक और उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखें।

वहीं बैठक में दोनों समुदाय के विभिन्न राजनीती दलो जनप्रतिनिधियो ने बैठक में अपना-अपना सुझाव रखते हुए प्रशासन को विश्वास दिलाये की किसी तरह का कोई मतभेद नही होगी, जिससे कोई तनाव पैदा हो पाये। एवं असामाजिक तत्वो के लोगो पे नजर रखने को भी कहा गया। वहीं बलहा पंचायत के वार्ड नंबर 12 के बाढ़ आपदा में सात वर्षीय मो0 अब्दुस्लाम के पुत्र मो0 अब्दुतालिब का मौत हो गया था, जिसे प्रमुख शीला देवी द्वारा जल्द ही मुआवजा दिलाने का आश्वासन दी गई थी। और इसी बैठक के दौरान प्रमुख शीला देवी एसडीओ मुकेश रंजन सीओ प्रभात कुमार बीडीओ अहमर अब्दाली ने संयुक्त रूप से पीड़ित परिवार को चार लाख का चेक दिया गया।
मौके पर बीडीओ अहमर अब्दाली. सीओ प्रभात कुमार. बीएसओ मुकेश कुमार. प्रखण्ड प्रमुख शीला देवी. बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान. औंसी ओपीध्यक्ष कुणाल कुमार. पतौना ओपीध्यक्ष मनोज कुमार. माकपा नेता मनोज यादव. मो0 जियाउद्दीन. मो0 रेहान. मो0 फैयाज. मो0 सालेहीन. पवन यादव. मो0 कपिल. मनोज साह सहित कई समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे।

मधुबनी के विस्फी से राकेश कुमार की रिपोर्ट
Comments
