
मनोज कुमार सिंह
कोसी टाइम्स@बांका
जिले के रजोंन प्रखंड अंतगर्त जदयू कार्यलय परिसर मे गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर कार्यकर्ताओ द्वारा शोक सभा का आयोजन कर उन्हे श्रंद्धाजली दी गई । जदयू प्रखंड अध्यक्ष राधवेन्द्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह,महासचिव अंजनी चौधरी ,राहुल चौधरी ,मुकेश सिंह ,राजेश कुमार,मुखिया मनोज दास ,निरंजन सिंह ,पुतुल कुशवाहा ,मो0 मुजफ्फर ,अरुण सिंह प्रियेश , गंगा दास ,प्रकाश दास ,मनीष कुमार,अवधेश यादव ,मेधवरण यादव ,बिभाष साह,विलास यादव आदि दर्जनों लोगो ने बताया कि उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है ।देश उन्हे कभी भुला नही सकता ।साथ ही साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्राथना की ।

Comments
