
मनोज कुमार सिंह@बांका
बांका जिले धोरैया थाना के कहररिया पंचायत अंतगर्त तिलवारी गांव मे चार मासूम बच्चे की मौत मिट्टी की दीवार गिरने से हो गई।अचानक मौत की खबर सुन गांव मे पसरा मातम।

प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 9 बजे सभी बच्चे घर के पास गली में खेल रहे थे । इसी दौरान अचानक भैरो यादव घर के मिट्टी का दिवार गली मे गिरने से कुमोद यादव की करीब 3 वर्षीय पुत्री सनोली कुमारी , रंजीत यादव की दो पुत्री , साक्षी कुमारी उम्र 6 वर्ष व मीनाक्षी कुमारी उम्र 3 वर्ष एबं रामदेव साह की मासूम पुत्र प्रिंस कुमार उम्र 4 वर्ष ये चारो मासूम बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।बताते चले कि दो बच्ची काजल कुमारी उम्र 4वर्ष व निशा कुमारी उम्र 6वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गई।
जिसका इलाज स्वास्थ केन्द्र धोरैया मे चल रहा है ।इस घटना की खबर मिलते ही धोरैया बीडीओ अभिनव कुमार ,अंचलाधिकारी , व थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति की जानकारी लेते हुए लाश को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया ।

वही खबर मिलते ही बांका एस डी पी ओ व अंचल निरीक्षक राजेश कुमार घटना स्थल पर पहुचे और घटना की जानकारी ली ।
अपने अपने बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे कोहराम मच गया ।वही पंचायत के मुखिया, भाकपा नेता मुनिलाल पासवान,कांग्रेस नेता गिरीश पासवान , राजद नेता पप्पू यादव, व अन्य लोगो ने परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे थे ।
Comments
