पिंटू कुमार
कोसी टाइम्स @जीतापुर,मधेपुरा
मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा पंचायत अन्तर्गत सोनबरसा टोल वार्ड नंबर सात मे मंगलवार की रात्रि आग लगने से आठ घर जले साथ लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी अनुसार सोनबरसा टोला मे मंगलवार की रात्रि ग्यारह बजे के लगभग मे अचानक आग की तेज लपटे ने कई घर को आग ने अपने आगोश मे ले लिया आग से आठ घर सहित कई बकरी एवं घर मे रखे अनाज, बर्तन, जेवर, कपडे, जमीन के कागजात, पलंग, चौकी, कुर्सी, पम्पसेट, संदूक, ट्रंक, सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने घर मे सो रहे मसोमात को दरवाजा तोड़ कर बाहर किया ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया ग्रामीणों का कहना था की दमकल वाले को फोन किये मगर नहीं उठाये, पीड़ित परिवार मुशो आलम का छ घर जला एवं मु 0 नईम के तीन घर जले है पीड़ित का रो रो के बुरा हाल है सूत्रों ने बताया की आग कोई लगाया गया है मामले की जाँच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक संजीव कुमार ने कहा अनुसंधान कर मामले की तह तक जाऊंगा सी ओ शशि भूषण ने बताया की कर्मचारी को भेज जांच कर उचित मुवाबजा दी जाएगी, पीड़ित के प्रति सहानभूति दिखाने कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे