संजय कुमार सुमन
समाचार सम्पादक@कोसी टाइम्स
रियलिटी शो बिग बॉस 12 का धमाकेदार आगाज हो गया है। इस बार कुछ कंटेस्टेंट्स जोडिय़ों में एंट्री ले रहे हैं। लंबे समय से फैन्स में इन जोडिय़ों को लेकर काफी एक्सिाटमेंट थी। बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के रूप में दाखिल हुए भजन गायक अनूप जलोटा अपनी शिष्या और गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ जोर आजमाएंगे। वे पिछले तीन साल से जसलीन के साथ रिलेशनशिप में है। आखिरकार जब अनूप जलोटा शो में आए तो उन्होंने अपने बारे में एक बड़ा राज खोला। उन्होंने खुलासा किया कि वह खुद से 37 साल छोटी अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप में हैं। जैसे ही उन्होंने यह खुलाया किया ट्रोलर ने दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
अनूप जलोटा ने भजन ऐसी लागी लगन गाते हुए स्टेज पर एंट्री ली। इसके बाद एक विडियो प्ले किया गया जिसमें वह अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ नजर आए। उसी विडियो में दोनों ने दुनिया को अपने रिश्ते के बारे में बताया।
ट्विटर पर लोगों ने किया ट्रोल
शो के दौरान अनूप और जसलीन ने खुलासा किया कि दोनों ने कई सालों तक अपना रिश्ता छुपाकर रखा। दोनों छुप-छुप के मिला करते थे। लेकिन इतने वक्त साथ रहने के बाद अब दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने के लिए तैयार हैं ।’बिग बॉस’ में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एंट्री लेने वाले अनूप जलोटा की यह बात कई लोगों को पसंद नहीं आई और देखते ही देखते वह ट्रोल होने लगे हैं।
जलोटा की हो चुकी है तीन शादियां
जलोटा जसलीन को 3 साल से डेट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं। इससे पहले जलोटा की तीन शादियों हुई लेकिन जल्द ही तलाक हो गया हैं। उनकी पहली पत्नी भी उनकी स्टूडेंट थीं।अनूप जलोटा ने पहली शादी सोनाली सेठ से की थी वे उनकी स्टूडेंट थी। इस गुजराती गर्ल से जलोटा ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी। ‘अनूप एंड सोनाली जलोटा’ के नाम से दोनों ने लंबे समय तक म्यूजिक कंसर्ट किए। कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया। बाद में सोनाली ने रूप कुमार राठौर से शादी की। इसके बाद जलोटा ने दूसरी शादी बिना भाटिया से की लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। ये पूरी तरह अरेंज मैरिज थी। अनूप ने तीसरी शादी मेधा गुजराल से की, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की भतीजी थीं। वे शेखर कपूर की पहली पत्नी थीं, लेकिन 1994 में दोनों का तलाक हो गया था। 2014 में मेधा का लीवर फेल्योर के कारण निधन हो गया।जलोटा और मेधा का एक बेटा है, जिसका नाम आर्यमान है। जसलीन ने बताया कि अनूप और वे छिप-छिपकर मिलते थे। जसलीन ने घर के अंदर जाने से पहले बताया- अनूप जी हमारे बगैर नहीं रह पाते।वे कोलकाता चले आते ।हम छिप छिपकर मिलते ।बिग बॉस के घर में हमें इससे छुटकारा मिलेगा।
अनूप पिछले लंबे समय से गजल और भजन गायकी कर रहे हैं। उनके द्वारा गाया हुआ गाना ऐसी लागी लगन और अच्युतम केशवम काफी पॉपुलर है। गेस्ट के रूप में बिग बॉस सेरेमनी में पहुंचे पत्रकार ने जलोटा से पूछा कि उनका ये रिश्ता कब तक कायम रहेगा, कहीं ये चिड़िया उड़ गई तो वे अकेले रह जाएंगे। इस दौरान सलमान ने मजाक में कहा यदि चिड़िया उड़ गई तो दूसरी आ जाएगी।

अनूप ने यह भी कहा कि वो बिग बॉस के घर में 3-4 किलो तक वजन भी कम कर लेंगे।आज तक ने जब भजन सम्राट से सवाल किया कि वो घर में और क्या करेंगे, अनूप जलोटा का जवाब था- “मैं खाना बनाने और खाने का शौकीन हूं। मुझे खिचड़ी पसंद है।खिचड़ी बनाकर खाऊंगा।” जब उन्हें बताया गया कि बिग बॉस के घर में खाने को बहुत कम मिलता है और लोगों को पता चला कि आप खाना बनाने में माहिर हैं तो आपको खाना बनाने का काम करना पड़ेगा – भजन सम्राट ने कहा, “मैं मैनेज कर लूंगा। घर में एक-दूसरे की मदद तो करनी पड़ेगी।”
शिष्या के साथ रिलेशनशिप में किसकी ओर से शुरुआत हुई थी, इसका जवाब देते हुए प्रीमियर शो में भजन सम्राट ने बताया कि शुरुआत जसलीन की ओर से हुई थी।