राकेश अनंत कन्हैया
कोसी टाइम्स@धमदाहा,पूर्णियां
धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय के नेहरुचौक निवासी मसोमात रानी देवी के साथ तीन लोगों के द्वारा जबरन दुष्कर्म करने की बाते सामने आई है. पीड़िता रानी देवी ने तीनों आरोपी के विरूद्ध महिला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि वह नेहरूचौक स्थित अपने निजी भवन में अपने बच्चों के साथ रह रही है. बीते 06 सितंबर के अहले सुबह शौच के लिए घर से बांस बाड़ी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए तीनों आरोपी प्रदीप पोद्दार, पंकज सिंह तथा दयानंद यादव ने अचानक पीछे से पकड़कर मुंह में गमछा बांधकर बांस बाड़ी में ले जाकर महिला के साथ बारी बारी से जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़िता अचेतावस्था में पहुंच गई. थोड़ी देर बाद होश आने पर महिला ने शोर मचाकर परिजनों को सारी घटना बताई. जिसके बाद परिजनों के साथ अन्य लोगों लोग घटनास्थल की तरफ पहुंचे. जिसके बाद महिला को उठाकर घर ले आए. जिसके बाद धमदाहा थाना में आवेदन देने जा रही थी. परन्तु उक्त तीनों आरोपी थाना के सामने कुछ अपराधिक प्रवृति के लोगों के साथ बैठे थे. जिससे मै डर गई और दूसरा विकल्प नहीं देख महिला थाना पहुंचकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. इस मामले में आरोपी प्रदीप कुमार पोद्दार का कहना है कि उक्त महिला के द्वारा सभी लोगों पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. चूंकि उसने कुछ दिन पूर्व महिला से जमीन खरीदा था. जिसका एग्रीमेंट के मुताबिक उसने महिला को रुपये भुगतान कर दिया. लेकिन महिला के मन में लालच समा गया. प्रदीप ने बताया कि उसके द्वारा उक्त जमीन पर मकान भी बना लिया गया. बावजूद इसके महिला उसे उस जमीन पर रहने नहीं दे रही है. इस बात को लेकर उसने महिला के धमदाहा थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद महिला और उसके परिजनों को धमदाहा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं. इस बात से धमदाहा थाना के सभी अधिकारी परिचित
थे. इसलिए महिला ने महिला थाना में जाकर उनलोगों के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाई है.