
रवि रौशन भगत। कोसी टाइम्स @ फारबिसगंज, अररिया।
अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड स्थित बोल बेम सेवा शिविर के बेनर तले कांवरिये को करा रही देवघर के रस्ते का एहसास शिविर के वरिये सेवक बँटीसाह ने बताया की हम लोग जय बोले बाबा के व्यस्थापक हर वर्ष की भाति इस वर्ष कांवरिया के लिए कलावती महाविधालय के समीप फारबिसगंज रानीगंज रोड स्थित इस बिसेष शिविर का आयोजन किये जो की पुरे सावन माह तक चलेगी जिसमे नेपाल जोगबनी फारबिसगंज सुपौल बीरपुर सिमराही छातापुर भीम पुर नरपतगंज कई अनन्य क्षेत्र के कांवरिये का इस रिश्ते से गुजरना होता है जिसमे हमारे सभी सहयोगी सभी को आग्रह कर के पधारने के लिए आमंत्रित करते है !हमारे यहाँ शिव भक्तो के सुबह 11 बजे से प्रसाद ठंडा पानी लेवण टी वो फल रस 12 .३०..महाभोग खिचड़ी या खीर का भी भोज लगता है वो रात्रि भोजन की भी प्रबंद निशुल्क उपलब्ध है जिसमे सेवक के रूप में अपना योगदान दे रहे है

Comments
